24 घंटे बाद ही ग्रीन जोन से बाहर हुआ ''तरनतारन'', कोरोना की फिर Entry

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 11:32 AM (IST)

तरनतारन (रमन‌): जिला तरनतारन में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। रविवार को 100 प्रतिशत कोरोना मुक्त होकर ग्रीन जोन में पहुंचा जिला तरनतारन 24 घंटे बाद ही इस जोन से बाहर हो गया है । 

जानकारी मुताबिक दुबई से तरनतारन पहुंचे एक नौजवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है, जिसके बाद ज़िला ग्रीन सूची में से बाहर हो गया है। फ़िलहाल कोरोना पॉजीटिव नौजवान को तरनतारन के सरकारी अस्पताल में मौजूद आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल कराया गया है।

बता दें कि तरनतारन के गुरु नानक देव मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में उपचाराधीन 19 कोरोना पीड़ित मरीज़ों को रविवार को कोरोना मुक्त करते हुए प्रशासन की तरफ से घरों के लिए रवाना कर दिया गया था, जो कि अपने घरों अंदर 7 दिनों के लिए एकांतवास रहेंगे। तरनतारन में अब तक कुल 162 कोरोना पीड़ित मरीज़ थे, जो कि गत दिवस सभी ही कोरोना मुक्त होकर अपने घरों में एकांतवास हो चुके हैं। 

Vatika