तरनतारन आर.पी.जी. अटैक मामला, सवालों के घेरे में पुलिस प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 11:58 AM (IST)

तरनतारन: देर रात पंजाब के तरनतारन स्थित सरहाली थाने पर रॉकेट लांचर से हमला करने की बड़ी खबर सामने आई जिसने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि 2 महीने पहले ही सरहाली थाने पर हमला करने का शक जताया गया था। इसी के चलते 15 अक्तूबर 2022 को पुलिस थाने के बार आर्डर की एक कॉपी लगाई गई थी जिसमें थाने की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए थे। बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले ही सरहाली थाना अलर्ट पर था। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए। थाने के नजदीक कहीं भी सी.सी.टी.वी. कैमरा लगा नजर नहीं आ रहा है।

इस आर.पी.जी. अटैक ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पंजाब में दूसरा आर.पी.जी. अटैक हुआ है जो सरकार के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है, जिसने सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।  शक जताया जा रहा है कि हाईवे के दूसरी तरफ से ग्रेनेड फैंका गया है। इस ग्रेनेड हमले दौरान पुलिस थाने के शीशे चकनाचूर हो गए। 

गौरतलब है कि जिला तरनतारन जिले अधीन आते थाना सरहाली को रॉकेट लांचर के साथ निशाना बनाते हुए हमाला किया गया। हालांकि इस हमले में जानी नुक्सान से बचाव रहा है। गत रात करीब 1 बजे अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिस थाना सरहाली पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया, जो कि थाने अंदर मौजूद सेवा केंद्र पर जा गिरा। इस दौरान सेवा केंद्र में कोई भी मौजूद नहीं था। हमले के दौरान थाने में ड्यूटी अफसर सहित कुछ अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila