तरनतारन में कोरोना का कहर, गर्भवती महिला सहित 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 12:25 PM (IST)

तरनतारन(रमन‌): तरनतारन में आज 18 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिसमें गर्भवती महिला, पुलिस कर्मचारी और अन्य व्यक्ति शामिल हैं। इसकी पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर अनूप कुमार ने बताया कि कोरोना पीड़ित पाए गए व्यक्तियों के इलाज सम्बन्धित कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 

देशभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। कोरोना मामलों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है। इस महामारी के साथ मरने वालों की संख्या में भी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। देश में अब तक कोरोना के साथ करीब 34 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। सेहत मंत्रालय द्वारा बुद्धवार को जारी आंकड़ों मुताबिक एक दिन में 48,153 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 15,31,669 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 768 लोगों की मौत हुई है, जिस कारण मौतों की संख्या 34,193 हो गई है। राहत की खबर यह भी है कि 9,88,030 लोग कोरोना वायरस महामारी को मात दे चुके हैं, जिनको अस्पतालों में से छुट्टी दे दी गई है। अभी भी 5,09,447 कोरोना केस सक्रिय हैं। 

Vaneet