तरनतारन बम धमाका: NIA ने 2 आतंकियों सहित 6 को लिया हिरासत में, हाथ लगे अहम दस्तावेज

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 07:08 PM (IST)

तरनतारन: गांव पंडोरी गोला में हुए बम धमाके के मामले में जांच कर रही एनआईए की टीम ने बुद्धवार को खालिस्तानी समर्थक बिकरमजीत सिंह के परिवार से पूछताछ के बाद दो पूर्व आतंकियों समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं। 

गौरतलब है कि 4 सितंबर को गांव पंडोरी गोला के खाली पड़े प्लाट में उस समय बम धमाका हुआ था, जब जमीन में दबाया गया बम निकाला जा रहा था। मौके पर गांव कदगिल निवासी विक्रमजीत सिंह व गांव बचड़े निवासी हरप्रीत सिंह हैप्पी मारे गए थे, जबकि गुरजंट सिंह जंटा गंभीर घायल हो गया था। उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी। तरनतारन के निजी अस्पताल में दाखिल जंटा से अब तक कई एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं। 21 सितम्बर को सरकार ने तरनतारन धमाके के तार पाकिस्तान, जर्मनी और अन्य देशों के साथ जुड़े होने का दावा करते हुए मामले की जांच एनआईए के सौंपी थी। 

Vaneet