अवैध माइनिंग रोकने पर हंगामा, देखें वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 06:18 PM (IST)

तरनतारन(विजय अरोड़ा): तरनतारन के गांव बूह में शरेआम हो रही नाजायज माइनिंग को लेकर हंगामा हो गया। गांववासी और पुलिस मुलाजिम आपस में उलझ गए, जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। गांववासियों का आरोप है कि कुछ लोग बिना किसी मंजूरी के शरेआम नाजायज माइनिंग कर रहे हैं, जिसके साथ उनके घरों की ओर जाते रास्ते खराब हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाजायज माइनिंग बारे पुलिस को भी शिकायत की परन्तु पुलिस कार्रवाई करने की बजाय उल्टा गांववासियों को ही धमकियां देने लगी और नौजवान को उठाकर लेजाने की कोशिश की। गांववासियों का आरोप है कि एस.एच.ओ. ने रेत माफिया का रास्ता रोकने वाले नौजवान की पिटाई भी की।

दूसरी तरफ एस.एच.ओ. ने अपने पर लगे आरोपों को गलत करार दिया। उन्होंने बताया कि नाजायज माइनिंग को लेकर मिली शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है और कुछ सामान भी कब्जे में लिया गया है। एक तरफ जहां पुलिस खुद को बेकसूर बता रही है वहीं ही दूसरी तरफ गांववासी एस.एच.ओ. पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं परन्तु इन सब में नाजायज माइनिंग के साथ सरकार को बड़ा चूना जरूर लग रहा है।  

Vaneet