चुनावों में कांग्रेस को वोट डालना पंजाबियों को पड़ा महंगा, दिया ये ईनाम

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 06:49 PM (IST)

अमृतसर (कमल): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरूण चुघ ने बयान जारी कर कहा की कांग्रेस सरकार ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को वोट डालने के लिए पंजाबियों को महंगी बिजली का ईनाम दिया है तथा चुनाव खत्म होते ही कैप्टन सरकार द्वारा बिजली की दरों में भारी बढ़ौतरी का ऐलान कर दिया है । चुघ ने कहा कि जब से पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है, बिजली की दरों में दर्जन से भी ज्यादा बार बढ़ौतरी की गई है। इस तरह पिछले 26 महीनो में बिजली की दरों में 29 फीसदी की वृद्धि की जा चुकी है । 



चुघ ने कहा कि बिजली दरों में की गई ताजा वृद्धि ने उपभोक्ताओं के बजट को हिला कर रख दिया है , क्योंकि बिजली के लगातार बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है तथा दूसरे महीने बढ़ने वाले बिजली के बिलों को भरना मुश्किल हो गया है । चुघ ने बताया की कि मंहगी बिजली ने राज्य के उद्योग को तबाह करके रख दिया है , जिसके लिए अपने पड़ोसी राज्य हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश से मुकाबला करना मुश्किल हो गया है , क्योंकि उपरोक्त प्रदेशों में उद्यागो को बहुत ही कम रेट पर बिजली दी जा रही है ।



चुघ ने कहा कि बिजली की दरों में भारी वृद्धि करके पंजाब की जनता को तगड़ा झटका लगाया है वही पी.एस.पी.सी.एल. रख रखाव के नाम पर अघोषित भारी बिजली कट लगा कर 45’ डिग्री तापमान में जनता को त्राहि माम त्राहि माम करने के लिए मजबूर कर दिया है । चुघ ने कैप्टन सरकार को अगाह करते हुए कहा कि नागरिको एवं राज्य के उद्योगो के अस्तित्व के लिए बिजली के दरो में भारी बढ़ौतरी को वापिस लें तथा भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटो पर लगाम लगाए।

Mohit