Video: फतेहवीर को बचाने के लिए तरुण चुघ ने कैप्टन को की अपील

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 04:48 PM (IST)

जालंधर/संगरूरः 90 घंटों से बोरवेल में फंसे 2 वर्षीय फतेहवीर को बचाने के लिए अब सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है और पंजाब सरकार के खिलाफ लोगों द्वारा भी विरोधी किया जा रहा है। भाजपा नेता तरुण चुघ ने हाथ जोड़कर जहां फतेहवीर के लिए अरदास की तो वहीं पंजाब सरकार को उन्होंने आड़े हाथों लिया। तरुण चुघ ने कहा कि पंजाब सरकार की कमियों के कारण ही बच्चा अभी तक बोरवेल में फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को बाहर निकल कर देखना चाहिए था कि कहां पर कमी आ रही है।



तरुण चुघ ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को अपील करते हुए कहा कि फतेहवीर को बचाने के लिए डिजास्टर मैनेजमैंट की टीम को बुलाया जाए और केंद्र सरकार से मदद लेकर फतेहवीर को सही सलामत बाहर निकाला जाए। उन्होंने कहा कि बच्चे को फसे हुए 90 घंटों से भी अधिक का समय हो चुका है जोकि काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार को देखना चाहिए कि आखिरकार कहां कमी आ रही है। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि मेरी भगवान के आगे अरदास है कि फतेहवीर जल्द से जल्द सही सलामत बाहर आए और अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाए।



गौरतलब है कि संगरूर में सुनाम के गांव भगवानपुरा में फतेहवीर 6 जून को घर के बाहर खेलता-खेलता 140 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था और वह करीब 120 फुट पर फंसा हुआ है। प्रशासन और एन.डी.आर.एफ के अलावा अन्य समाज सेवी संस्थाएं की तरफ से बचाव कार्य जारी है, जिसमें डेरा प्रेमियों द्वारा भी पूरा सहयोग जा रहा है। कैमरों के जरिए फतेहवीर पर नजरें रखी जा रही हैं।



दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा घटना स्थान पर पूरे इंतजाम किए गए हैं। फतेहवीर सिंह के इंतजार में पिछले कई घंटों से डाॅक्टरों की टीमें पूरी तरह तैयार हैं। इसके अलावा फतेहवीर के इलाज को लेकर संगरूर, लुधियाना और चंडीगढ़ के अस्पताल में भी तैयारी कर ली गई है।

Mohit