कैप्टन सरकार की चूक से फतेहवीर मौत को फतेह नहीं कर पाया: तरूण चुघ

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 05:59 PM (IST)

अमृतसर (कमल): संगरूर के गांव भगवानपुरा निवासी परिवार के मात्र 2 वर्ष के फतेहवीर सिंह की मौत से पंजाब सरकार के प्रति रोष उमड़ पड़ा है। उपरोक्त कथन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरूण चुघ ने फतेहवीर को भावपूर्ण श्रद्वांजलि देते हुए व्यक्त किए और कहा कि फतेहवीर की मृत्यु मानवता की हत्या है। फतेहवीर की मौत प्रशासनीक लापरवाही व उदासीनता का परिणाम है। 



चुघ ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने मासूम फतेहवीर को बचाने के लिए कार्यवाही न कर अपनी असंवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्होनें कहा कि 100 घंटे तक मौत पर फतेह पाने के लिए संघर्ष कर रहे बच्चे तक राजसी तौर तरीके से चल रही कैप्टन सरकार तत्काल कार्यवाही करने से चूक गई तथा फतेहवीर मौत पर फतेह पाने से वंचित रह गया। चुघ ने प्रभावित परिवार से संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि 100 घंटे तक राहत पहुंचाने में विफल रहे लोगों को चिन्हित करने के लिए घटना की सी.बी.आई. जांच होनी चाहिए तथा पंजाब सरकार को मृतक परिवार की 1 करोड़ की आर्थिक मदद करनी चाहिए।

Mohit