कैप्टन अमरेन्द्र सिंह किसानों के नाम पर दोहरा खेल खेल रहे: तरुण चुघ

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 06:46 PM (IST)

चंडीगढ़ः भारतीय जनता पार्टी के महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने रेल मंत्रालय को पंजाब में रेल यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए रेल पटरियां खाली करवाने को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। इससे स्पष्ट है कि वो किसानों के नाम पर दोहरी गेम खेल रहे है। चुघ ने रेलवे गतिरोध के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए आज यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस पंजाब में किसानों के नाम पर घटिया राजनीति कर रही है। कैप्टन सरकार, रेल मंत्रालय को आश्वासन देने के बावजूद प्रदर्शनकारी किसानों को मनाने व रेल पटरियों से हटाने में विफल रही है। 

उन्होंने कैप्टन से यात्री ट्रेनें तथा मालगाड़ियों को प्रदेश में फिर से शुरू करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करने चाहिए ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान बंद हो और लोग त्योहार समय आ जा सकें। उन्होंने कहा कि रेल पटरियों पर शांति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री की है। उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष आर. के. यादव के उस बयान का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा कि जब तक रेलवे लाइनों पर राज्य सरकार द्वारा पूर्ण सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती, तब तक ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू नहीं किया जा सकता।

Mohit