एनालिटिका ने खोली राहुल और उनकी पार्टी की पोल : तरुण चुघ

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 10:15 AM (IST)

चंडीगढ़ (स.ह.): भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता से घबरा कर आगामी चुनावों में जातिगत आधार पर हिन्दुओं में फूट डाल कर सत्ता प्राप्त करने का घिनौना षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की ‘फूट डालो, राज करो’ की नीति अपनाकर कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए लोगों को जाति के आधार पर बांट रही है। इससे उनमें वैमनस्य बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने विदेशी कम्पनी कैम्ब्रिज एनालिटिका को भारत के 600 जिलों के हजारों शहरों व गांवों में रहने वाले करोड़ों भारतीय वोटरों का डाटा मुहैया करवाया है। डाटा विदेशी कम्पनी को देने से देश की आंतरिक सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में अपनी पहली प्रतिक्रिया में इसका खंडन तक कर दिया था लेकिन विदेशी कम्पनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कांग्रेस को अपनी कम्पनी का प्रमुख ग्राहक बताकर राहुल गांधी व उनकी पार्टी की पोल खोल दी है।उन्होंने कहा कि सत्ता के बिना कांग्रेस का नेतृत्व उसी प्रकार छटपटा रहा है जैसे जल बिना मछली तड़पती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा को चुनावों में परास्त करने के लिए सभी विपक्षी दल जो आपस में एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं, वे भी मोदी की सुनामी को रोकने के लिए जुटे हैं। चुनावों में हिन्दुओं को बांटनेे की साजिश रचकर कांग्रेस देश की बुनियाद को कमजोर करना चाहती है। 

Sonia Goswami