तरुण चुघ ने कांग्रेस, अकाली व ''आप'' पर लगाए ये आरोप, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 05:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने लखीमपुर खीरी कांड से सस्ती राजनीति पूंजी बनाकर किसानों के आंदोलन को 'छिपाकर' अपहरण करने की कोशिश करने के लिए कांग्रेस, अकाली दल और 'आप' की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि यू.पी. सरकार ने लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं और न्यायिक जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि ये सभी राजनीतिक दल लखीमपुर खीरी में किसानों से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनकी सहानुभूति जीतने की कोशिश करने के लिए एक लाइन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में कानून-व्यवस्था की समस्या है और यू.पी. सरकार इससे मजबूती से निपट रही है।

चुघ ने कहा कि यू.पी. सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकाली जैसे राजनीतिक दल जब वे सत्ता में थे तब उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं, अब उनके साथ "सहानुभूति का नाटक" कर रहे हैं।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 

Content Writer

Subhash Kapoor