तरुण चुघ ने सिद्धू पर उठाया सवाल, अब क्यों साधी है चुप्पी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 07:32 PM (IST)

चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय जनरल सचिव तरुण चुघ ने पाकिस्तान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। तरुण चुघ ने गांव कोट मीर बदन खान बजरानी, तहसील कर्मपुर, जिला कशमोर सिंध में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब में घटी बेअदबी की घटना की निंदा की है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब के मुख्यमंत्री ने पी.एम. मोदी को लिखी चिट्ठी, इन मुद्दों को सुलझाने की कही बात

उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक घटना सिखों और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। तरुण चुघ ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा है कि नवजोत सिद्धू ऐसे मुद्दे पर चुप क्यों हैं, हालांकि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना दोस्त होने का दावा करते हैं उनका गुणगाण करते हैं। तरुण चुघ ने सवाल किया है कि यदि नवजोत सिद्धू पाकिस्तान में सिखों के हितों की चौकीदारी नहीं कर सकते तो यह किस तरह की दोस्ती है। तरुण चुघ ने कहा है कि नवजोत सिद्धू को अपने काम में गंभीरता लानी चाहिए। 

चुघ ने कहा कि सिद्धू को पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा, जिन्हें उन्होंने बड़े ही प्यार से गले लगाया था, से पाकिस्तान स्थित सिखों और हिंदुओं के धार्मिक स्थलों की रक्षा करने के लिए बात करनी चाहिए।चुघ ने कहा की इस सम्बंध में उन्होंने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से संपर्क करके इस पर शीघ्र संज्ञान लेकर पाकिस्तान सरकार से इस प्रकार की घटनाओं के जिम्मेवार लोगों पर कार्यवाही करने का दबाव बनाने की अपील की।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila