कैप्टन सरकार की बेरुखी से SC विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय : चुघ

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 10:15 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री एवं राज्यसभा में सत्तापक्ष के नेता थावर चंद गहलोत से मिलकर पंजाब सरकार की ओर से अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणियों के विद्यार्थियों को पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ न मिलने का मामला उठाया।

चुघ ने केंद्रीय मंत्री को 2016-17 और 2017-18 की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के मामले में पंजाब की 33 प्रतिशत आबादी के बच्चों को हो रही परेशानियों से भी अवगत कराया। चुघ ने कहा कि कैप्टन सरकार की बेरुखी से एस.सी. विद्यार्थिियों का भविष्य अंधकारमय हुआ है। 

Vatika