पंजाब सहित देश के सभी राज्यों में नागरिकता कानून (2019) लागू होगाः तरुण चुघ

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 10:44 PM (IST)

अमृतसर (कमल): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमृतसर समेत देश कें विभिन्न हिसों में कांग्रेस, वामपंथि एवं टूकडे टूकडे गैंग के समर्थकों द्वारा सी.ए.ए. देश की सर्वोच्च पंचायत में पारित नागरिकता संशोधन बिल (2019) के विरूध फैलाए जा रहे भरामक प्रचार व हिंसक आंदोलन की तीव्र निंदा करते हुए कहा की देश को धर्म के आधार पर बांटने की साजिश रचने वाली कांग्रेस पार्टी अपने किए गए पापों का पर्दाफाश होने से बौखला कर देश की संसद का अपमान कर रही है।

चुघ ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा संसद द्वारा पारित कानून को पंजाब में ना लागू करने की अहंकारी घोषणा से पंजाब में बैठे टूकडे टूकडे गैंग के समर्थकों के हौसलें को बल मिला है। चुघ ने कहा कि आज अमृतसर में ऐसे तत्वों द्वारा लगाए गए द्वारा प्रर्दशनों से तनाव की स्थिति उतपन हो गई है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री को चैतावनी देते हुए कहा की 10 जनपथ के इशारों पर भारतीय संसद द्वारा पारित नागरिकता कानून को पंजाब में ना लागू करने की असंवेदानिक घोषणा को वापिस ले व संसद में पारित नागरिकता बिल को पंजाब में लागू करने की घोषणा करें क्योकि केन्द्रीय संसद में पारित सांतवी अनुसूचि के अंतर्गत देश के सभी राज्य नागरिकता संशोधन को लागू करने के लिए बाध्य है।

Mohit