यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे स्टेशनों पर आज से तत्काल टिकट बुकिंग शुरू

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 09:44 AM (IST)

जालंधर( गुलशन): 2 महीने लॉकडाउन के बाद रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन केंद्रों पर आज से तत्काल बुकिंग भी शुरू हो रही है, इनमें अमृतसर से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रैस, शहीद एक्सप्रैस, गोल्डन टैंपल एक्सप्रैस,  पश्चिम एक्सप्रैस, अमृतसर -कोलकाता एक्सप्रैस और सचखंड एक्सप्रैस ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे पहले रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए 30 दिन पहले टिकट बुकिंग का नियम लागू किया था लेकिन इसके बाद इसे बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया। अब आज से इन 100 जोड़ी ट्रेनों पर यात्री तत्काल बुकिंग भी करवा सकेंगे। 

12 अगस्त तक बंद रहेंगी ट्रेनें
बता दें कि कोविड-19 के मद्देनजर नियमित समय-सारणी की सभी ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द की गई है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में कहा था कि नियमित समय-सारणी वाली सभी मेल/एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों की सेवाएं 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी। साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनें भी 12 अगस्त तक रद्द की गई हैं। इन ट्रेनों को पहले 30 जून तक रद्द किया गया था। अब इसकी अवधि 12 अगस्त तक बढ़ाई गई है। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि 12 मई और 01 जून से चलाई गई सभी विशेष रेलगाड़यिों का परिचालन जारी रहेगा। 

Vatika