Punjab : टैक्सी यूनियन व ट्रक आप्रेटरों ने नैशनल हाईवे किया जाम, किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 07:26 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज, नागपाल): केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले हिट एंड रन कानून के विरोध में आज नगर में टैक्सी यूनियन के सदस्यों व ट्रक आप्रेटरों ने आलमगढ़ रोड पर नैशनल हाईवे जाम करते हुए रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने नगर में पैदल रोष मार्च निकाला, हालांकि करीब 1 घंटे तक लगे इस चक्का जाम के दौरान एमरजैंसी सेवाएं जारी रही।

रोष प्रदर्शन के दौरान यूनियन के पदाधिकारी व भाकियू एकता उग्राहा के सदस्य जगतार सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित किया हिट एंड रन कानून चालक विरोधी है। गत दिनों देशभर में ट्रक आप्रेटरों द्वारा की गई हड़ताल के बाद भी इस कानून को रद्द करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए।

यूनियन नेताओं ने कहा कि अगर इस कानून के लागू होने पर अगर किसी वाहन चालक से कोई सड़क हादसे में किसी जान जाती है तो चालक को 10 सालों की कैद और 7 लाख जुर्माना भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सड़कों पर मंडराते पशुओं के कारण किसी वाहन चालक की मौत होती है तो सरकार उस पर भी चालक के परिवार को 7 लाख का मुआवजा दिलवाए। यह रोष मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अनाज मंडी में जाकर समाप्त हुआ।

Content Editor

Subhash Kapoor