अमिताभ बच्चन कहते हैं टी.बी. इलाज मुफ्त है, यहां मरीज नहीं उठा पा रहे खर्च
punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 10:14 AM (IST)

बठिंडा (सुखविंद्र): भारत सरकार द्वारा टी.बी. के ब्रांच अंबैसेडर अमिताभ बच्चन कहते है ‘मेक इंडिया टी.बी. फ्री’ जिसका इलाज हर सरकारी अस्पताल में बिल्कुल मुफ्त है लेकिन बठिंडा टी.बी. अस्पताल में इतना खर्चा हो रहा है कि मरीज इतना खर्चा नहीं उठा पा रहे।जहां भारत को 2025 तक टी.बी. मुफ्त करने के दावे किए जा रहे हैं वहीं सिविल अस्पताल बठिंडा में दवाइयों का भी टोटा है और प्राइवेट दवा विक्रेताओं की चांदी है।
अस्पताल में यहां मरीजों से सीरींज भी बाहर से मंगवाई जा रही है। टी.बी. अस्पताल में दाखिल मरीज मातू राम व नसीब कौर निवासी बठिंडा ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से सिविल अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। अस्पताल में दवाइयों की कमी होने कारण उनको इलाज हेतु अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। रानी कौर निवासी बठिंडा ने बताया कि उसका पिता टी.बी अस्पताल में दाखिल है और गरीब होने कारण वह इलाज करवाने में असमर्थ हैं। पिछले कई दिनों से वह अपने पैसे खर्च कर अपने पिता का इलाज करवा रही है परन्तु अब उसके पिता को धक्के से अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है।