स्कूल जाने वाले बच्चों में मंडरा रहा खतरा, अब समराला में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 03:12 PM (IST)

समराला (विपन): कोरोना काल के दौरान चाहे ही पंजाब सरकार की तरफ से स्कूल खोल दिए गए है लेकिन अभी भी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों पर खतरा मंडरा रहा है क्योंकि स्कूलों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पहले जहां अमलोह के सरकारी स्कूल में अध्यापिका को कोरोना हुआ था, वहीं अब समराला के एक स्कूल में भी उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल में पढ़ाते एक अध्यापक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और अध्यापकों में डर का माहौल पाया जा रहा है।

कोरोना पीड़ित अध्यापक को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से घर में क्वारंटाइन किया गया है और स्कूली बच्चों को छुट्टी कर दी गई है। इस बारे जानकारी देते समराला के एस.एम. ओ. तरकजोत सिंह ने बताया कि स्कूल खोलने के बाद अध्यापकों के कोरोना टैस्ट किए गए थे, जिस दौरान एक अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने कहा कि अध्यापक को क्वारंटाइन करने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों के टैस्ट किए जा रहे हैं और स्कूल को सैनेटाईज़ करवाया जा रहा है। लोगों से अपील करते हुए एस.एम. ओं. का कहना है कि कोरोना वायरस की बीमारी को ख़त्म न समझा जाए और इससे बचने के लिए हर किसी को सरकार की तरफ से दीं हिदायतों को मानना चाहिए।

Vatika