जालंधर के नामी अस्पताल में महिला अध्यापक की मौ/त का मामला, इस मांग पर अड़े परिजन
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 11:41 AM (IST)

जालंधर : जालंधर के नामी अस्पताल में महिला अध्यापक सोनम मुलतानी की मौत का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। आपको बता दें कि ऑपरेशन के दौरान सोनम मुलतानी की हुई मौत के बाद परिजनों ने अभी तक मृतका का अंतिम संस्कार नहीं किया है। इसे लेकर परिजनों का कहना है कि वह बेटी के मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलवा कर रहेंगे।
परिजनों का कहना है कि जब तक अस्पताल के डॉक्टरों पर मामला दर्ज नहीं होता तब तक वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मृतका के पिता करणजीत सिंह ने कहा कि वह अपनी बेटी के जीवन भर के अरमान अस्पताल के आगे नहीं बेचेंगे। गौरतलब है कि 6 डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम किया गया था जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here