लुधियाना में स्कूल टीचर की कोरोना से मौत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 01:50 PM (IST)

लुधियानाः पंजाब सरकार की तरफ हाल ही में बड़ा रिस्क लेते हुए राज्य के स्कूल खोलने का ऐलान किया गया है। लेकिन इसका बड़ा बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा। बेशक प्राईवेट स्कूल में बच्चे कम जा रहे है लेकिन सरकारी स्कूलों में उपस्थिति शत प्रतिशत करने के लिए बच्चों पर दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच लुधियाना से बुरी खबर आई है, यहां के जगरावां स्थित सरकारी स्कूल की टीचर की कोरोना से मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गालिब कलां की यह टीचर 2 बार पॉजिटिव आ चुकी है। तेजिंद्र कौर नामक इस टीचर की आज सुबह मौत हुई है। तेजिंद्र कौर को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, जिस कारण उसे डी.एम.सी. में दाखिल करवाया गया था। इसमें खास बात यह है कि तेजिंद्र कौर का पति जो प्राईमरी टीचर है भी पॉजिटिव है जबकि उनकी 12वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी भी कोरोना की चपेट में आ चुकी है। 

Vatika