मुख्यमंत्री निवास के सामने काली लोहड़ी मनाने पहुंचे अध्यापकों पर लाठीचार्ज

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 08:19 AM (IST)

पटियाला(जोसन/ बलजिन्द्र): 7 माह से वेतन न मिलने के कारण मुख्यमंत्री निवास (मोती महल) के बाहर काली लोहड़ी मनाने पहुंचे अध्यापकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जब अध्यापकों ने मोती महल की सुरक्षा के लिए बनाए पुलिस के 2 बड़े बैरीकेड तोड़े तो पुलिस ने अध्यापकों पर डंडा भी चलाया। इस दौरान अध्यापिकाओं के साथ पुरुष पुलिस कर्मचारियों ने खींचतान भी की।

इस मौके एस.एस.ए. रमसा अध्यापक यूनियन के राज्य प्रधान हरदीप सिंह टोडरपुर, परमिन्द्र सिंह, विक्रम दीप सिंह, अजिंदर पाल घग्गा, परमीत सिंह तथा अन्य नेताओं ने बताया कि शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी 1 दिसम्बर को अध्यापकों का मरणव्रत खुलवा कर गए थे और सार्वजनिक घोषणा करके गए थे कि संघर्ष दौरान अध्यापकों के हुए तबादले, सस्पैंड करने सहित सभी आदेशों को शिक्षा विभाग रद्द कर देगा और 1886 एस.एस.ए. रमसा तथा अन्य आदर्श स्कूल के अध्यापकों को पूरा वेतन देगा, लेकिन 1 दिसम्बर से लेकर 13 जनवरी तक डेढ़ महीना बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग अध्यापकों के साथ धोखा करके लारे लगा रहा है। इस कारण अध्यापक अब और तेज संघर्ष करेंगे। इस मौके अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के महल के आगे धरना लगा कर सरकार का पिटसियापा भी किया।
 

swetha