भारी बरसात के बावजूद अध्यापकों ने फूंकी सरकार की अर्थी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 08:31 AM (IST)

पटियाला(जोसन,बलजिंद्र): अपने पूरे वेतन लेने के लिए और अन्य मांगों को लेकर अध्यापकों का गुस्सा आसमान को छूता दिखाई दिया। भारी बरसात और सर्दी के बावजूद अध्यापकों ने सी.एम. सिटी में जोरदार रोष मार्च करके मंडीकरण बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह की कोठी के बाहर पंजाब सरकार की अर्थी जलाई। ज्ञापन देने के लिए गेट न खोलने के कारण कोठी का गेट तोड़ कर अध्यापक अंदर घुस गए, जिस कारण माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।

लगभग 22 माह बीत जाने के बावजूद कांग्रेस सरकार द्वारा अपने चुनाव मैनीफैस्टों में अध्यापकों तथा सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए किया एक भी वायदा पूरा न करने और अपने हकों के लिए लड़ रहे अध्यापकों की टर्मीनेशन करने के खिलाफ पटियाला जिले के सभी अध्यापकों ने एकजुट होकर सरकार पर हल्ला बोला है।इस मौके अध्यापक संघर्ष कमेटी के जिला नेताओं अमनदीप देवीगढ़, रणजीत मान, भरत कुमार, अनूप शर्मा, बलकार सिंह पूनिया, जोगा सिंह, कर्मजीत कौर पातड़ां, मनोज घई, सुमित कुमार, लक्ष्मण सिंह नवीपुर, कुलदीप पटियालवी, बेअंत सिंह, प्रवीन शर्मा ने कहा कि मांगों को मनवाने तक सरकार के खिलाफ यह संघर्ष जारी रहेगा।
 


 

swetha