मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के खिलाफ फूटा अध्यापकों का गुस्सा

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 11:11 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर इकाई मोगा ने आज अपनी जायज व हकी मांगों को लेकर स्थानीय ऑजिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स के सामने पंजाब सरकार की अर्थी फूंक कर जहां रोष प्रदर्शन किया, वहीं मोर्चे में शामिल अध्यापकों का गुस्सा मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर फूटा। 

 इस अवसर पर जिला कन्वीनर हरजंट सिंह बोडे व दिग्विजयपाल शर्मा ने बताया कि ऑपहले पंजाब के मुख्यमंत्री ने मोर्चे के वफद को मिलने का समय देकर मुलाकात नहीं की, वहीं पंजाब के शिक्षा मंत्री द्वारा अध्यापकों की जायज मांगों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही जिस कारण अध्यापक वर्ग में रोष है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में काम करते एस.एस.ए./ रमसा, कम्प्यूटर अध्यापक, 5178 अध्यापकों व हर तरह के वालंटियरों को पूरा वेतन न देकर सरकार सौतेली मां वाला व्यवहार कर रही है। 


इस मौके पर केवल सिंह, बूटा सिंह, को-कन्वीनर सरवन सिंह, जजपाल सिंह बाजेके, अमनदीप सिंह, गुरमीत सिंह, मैडम रमन कौर, किस्मत सिंह, चरणजीत सिंह, तरसेम सिंह रोडे, सर्बजीत सिंह दौधर, कुलदीप सिंह, नायब सिंह डल्ला, अमनदीप मटवानी, सिमरनजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुलखन सिंह आदि उपस्थित थे।

Des raj