शिक्षक एसोसिएशन ने डिप्टी डीईओ और क्लर्क का मांगा Resign, मांगें पूरी न हुईं तो जिला कार्यालय की करेंगे घेराबंदी

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 06:26 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): जिले के विभिन्न शिक्षक संघों ने आज अध्यापक दिवस के अवसर पर डिप्टी डीईओ कुलदीप सैनी और क्लर्क हरमिंदर रोमी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसमें यूनियनों के नेताओं और अध्यापकों ने कहा कि हमें नकली सम्मान की जरूरत नहीं है।  हम उस सम्मान के पात्र हैं जिसके हम हकदार हैं। यूनियन ने आरोप लगाया कि डिप्टी डीईओ कुलदीप सैनी और क्लर्क हरमिंदर रोमी ने साहनेवाल स्कूल में बच्चों और आम जनता के सामने स्कूल की प्रभारी मैडम सुपनदीप कौर का अपमान किया है। 

अध्यापक नेताओं ने कहा कि हमें ऐसे सम्मान की जरूरत नहीं है जब ऐसे अधिकारी साल भर अध्यापकों को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करें और अध्यापक दिवस पर उन्हें विशेष सम्मान दें। जिले में अध्यापकों को बार-बार प्रताड़ित करने, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करने तथा रिश्वतखोरी के आरोप झेल रहे डिप्टी डीईओ  के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पंजाब सरकार "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का नारा लगा रही है।  यूनियन नेताओं ने कहा कि यदि उक्त दोनों को बर्खास्त नहीं किया गया तो पूरे जिले के शिक्षक 9 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों को बंद कर जिला कार्यालय की घेराबंदी करेंगे। 

इस अवसर पर धर्मजीत सिंह ढिल्लों, सतवीर सिंह रौनी, बलराज घलोटी, जगजीत सिंह साहनेवाल, सुखपाल सिंह धरौड़, कुलजिंदर सिंह बद्दोवाल, हरदीप सिंह बहोमाजरा, दविंदर सिंह गुरु, परमिंदर चौहान, नवदीप सिंह, दविंदर सिंह बॉबी, सुखदेव सिंह हठूरिया, हरविंदर सिंह हैप्पी, अवतार सिंह तारी, हरनेक कुमार, अरविंदर सिंह भंगू , गुरविंदर सिंह, संदीप सिंह जरग, करमजीत सिंह, गुरजीत सिंह बहोमाजरा, गुरचरण सिंह लुधियाना, रणजोध सिंह भूमद्दी, हरमनदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, मनिंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, मनिंदरपाल शर्मा, प्रियंका, राजिंदर कौर, परमजीत कौर, सतविंदर कौर, नवदीप कौर, प्रेमदीप कौर, हरमनप्रीत कौर, तरनजीत कौर, सरबजीत कौर, हरजिंदर कौर, सुखबीर कौर, प्रवीण कौर, रपिंदर कौर, निशा रानी, ​​हरदीप कौर, अनिल, संगीत, आशा रानी, ​​सोनम, परविंदर कौर सहित अन्य अध्यापक मौजूद थे।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News