TET की परीक्षा देने जा रहे अध्यापक हुए दुर्घटना का शिकार, 3 गंभीर घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 11:58 AM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): टैट की परीक्षा देने जा रहे अध्यापकों की 2 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना मिली है। 

जानकारी के अनुसार जलालाबाद में आज सुबह घनी धुंध होने के कारण सभी व्हीकल एक दूसरे के पीछे कतारें बनाकर जा रहे थे। इस दौरान गांव जीवां अराईं के नजदीक 2 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिससे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 1 अध्यापक के सिर पर चोट लग गई। इस तरह गांव अमीर खास के पास एक अन्य कार दुर्घटना का शिकार हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया। 

जिक्रयोग्य है कि जिला फाजिल्का और फिरोजपुर की युवा पीढ़ी शिक्षा के व्यवसाय को अपनाने में प्राथमिकता दे रही है। पंजाब के दूसरे जिलों के सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और कालेजों के अंदर बहुत-से लोग अध्यापक की नौकरी कर रहे हैं। 19 जनवरी की सुबह टैट का टैस्ट होने के कारण फिरोजपुर-फाजिल्का सड़क और फाजिल्का मुक्तसर सड़कों पर कारों और जीपों की भारी संख्या देखने को मिल रही है। 

Edited By

Sunita sarangal