सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने थामी दाखिला मुहिम की कमान, डोर टू डोर हो रहा है प्रचार

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 01:07 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) हरजीत सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार जिले के समस्त सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने अपने स्कूलों में  विद्यार्थियों का दाखिला बढ़ाने के लिए दाखिला मुहिम के लिए प्रचार युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। हालांकि यह मुहिम कई दिन पहले ही शुरू हो चुकी थी लेकिन जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं यह प्रचार मुहिम और जोर पकड़ती जा रही है। वही अध्यापकों की माने तो सरकारी स्कूलों द्वारा शुरू की गई दाखिला मुहिम के चलते पिछले वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लेते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। उन्होंने  कहां की इस बार उन्हें और ज्यादा दाखिले होने की उम्मीद है।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बद्दोवाल की प्रिंसिपल मंजू भारद्वाज ने बताया कि पिछले सेशन के दौरान उनके स्कूल में दाखिला में 75% वृद्धि दर्ज की गई थी इस वर्ष उनका लक्ष्य 100% वृद्धि का है। वह एडीओ हरजीत सिंह ने बताया कि जहां स्कूलों के अध्यापक डोर टू डोर जाकर लोगों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं वही वह आम लोगों को सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं के संबंध में भी अवगत करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दाखिला मुहिम के लिए ऑटो रिक्शा के साथ साथ ऑडियो वीडियो क्लिप्स के माध्यम से भी युद्ध स्तर पर प्रचार किया जा रहा है। जिसके साथ परिणाम देखने को मिल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News