अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 07:01 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): आज संयुक्त अध्यापक मोर्चा पंजाब के आहवान पर स्थानीय गुरू नानक पार्क में अध्यापकों के विभिन्न कैडर आधारित संगठनों के संयुक्त अध्यापक मोर्चा द्वारा कुलदीप पुरेवाल, अमरजीत शास्त्री, सोम सिंह, दिलबाग सिंह, सुखराज काहलों, अनूपजीत सिंह, संजीव कुमार, सुभाष चंद्र, गुरजिन्द्रपाल सिंह, नरिन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रोष रैली करने उपरांत स्थानीय डाकखाना चौक में शिक्षा मंत्री पंजाब के तबादलों में घपलेबाजी, तानाशाही व्यावहार विरुद्ध उनका पुतला जलाकर गुस्से का इजहार किया गया।

रैली में अध्यापक नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार आदर्श स्कूलों, कम्प्यूटर टीचरों, 5178 अध्यापकों तथा एस.एस.ए, आर.एस.एस.ए अधीन कार्यरत अध्यापकों को पूरे ग्रेड में पक्का करने से भाग रही है,जिससे अध्यापकों के लाखों रुपए का नुकसान होने की सम्भावना है। सरकार शिक्षा प्रोवाईडरों, एस.टी.आर, एन.एस.क्यू.एफ अध्यापकों व अन्य सभी कच्चे अध्यापकों बारे कोई ठोस नीति बनाने की अपेक्षा टाल मटोल करके आर्थिक शोषण कर रही है।

1-11-2004 के बाद भर्ती हुए अध्यापकों को पुरानी पैन्शन बहाल करने, डीए की किश्तें जारी करने, रैश्नेलाईजेशन नीति तर्कसंगत व अध्यापक पक्ष में बनाने, स्कूलों में प्राथमिक सुविधाएं देना आज की रैली का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर दिलदार भंडाल, हरजिन्द्र सिंह वडाला बांगर, गुरप्रीत रंगीलपुर, जगदीश राज, रजनी प्रकाश सिंह, तजिन्द्र सिंह, डा.सतिन्द्र सिंह, दविन्द्र सिंह सिधु, सतनाम सिंह सुखविन्द्र रंधावा, कुलवंत सिंह, सुखजिन्द्र सिंह, लवप्रीत सिंह, सलविन्द्र कुमार, गौरव कुमार, शाम, दलजीत सिंह खालसा, नवदीप शर्मा आदि भी उपस्थित थे। 


 

Des raj