पटियाला यूनिवर्सिटी में बकाया राशि को लेकर अध्यापकों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 01:54 PM (IST)

पटियाला(जोसन): पिछले कई दिनों से वित्तीय संकट से जूझ रही पटियाला यूनिवर्सिटी में आज अध्यापक संघ, ए क्लास आफिसर्ज एसोसिएशन और बी. और सी. क्लास एसोसिएशन की तरफ से धरना शुरू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बकाया राशि को लेकर इस धरने प्रदर्शन को  प्रशासनिक ब्लाक नंबर 2 के आगे दिया जा रहा है। इस दौरान धरने को संबोधित करते यूनियन प्रधान डा. निशान सिंह दयोल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के समूह अध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी पूरी इमानदारी के साथ अपनी सेवाएं निभा रहे है। लेकिन फिर भी प्रशासन के लापरवाह रवैये के कारण उनमें रोष है। उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक वो अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News