टीम सिद्धू का सवालः अगर 7 डी.एम.यू. ट्रेनें रद्द थीं तो हादसे वाले दिन किसकी इजाजत से चली ट्रेन

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 09:12 PM (IST)

अमृतसरःअमृतसर रेल हादसे को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की मीडिया टीम ने सवाल उठाया  है कि विभिन्न समाचार पत्रों  में छपी खबरों के अनुसार हादसे वाले दिन कई ट्रेनें रद्द थीं । फिर रद्द ट्रेन उस दिन कैसे चल पड़ी और उसे चलाने की इजाजत किसने दी?

टीम सिद्धू के अनुसार खबरों के माध्यम से उन्हें पता चला कि हादसे वाले दिन किसानों के आंदोलन के कारण करीब 7 डी.एम.यू. ट्रेनें रद्द थीं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि डी.एम.यू. पटरी पर कैसे आ गई।उल्लेखनीय है कि  19 अक्तूबर को दशहरे वाले दिन जौड़ा फाटक के पास दशहरा देखने आए लोगों को ट्रेन ने कुचल दिया था। इस कारण 59 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा इतना भयानक था कि जिसने इसे देखा उसकी रूह कांप गई। 
 

swetha