होशियारपुर में 8 साल का टूटा रिकार्ड, temperature 41 डिग्री सैल्सियस से पार

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 10:05 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेंदर): होशियारपुर और आसपास के क्षेत्र में शनिवार को पारा 41 डिग्री सैल्सियस से पार हो गया है। इस तरह होशियारपुर में 8 सालों के बाद मई महीने के तीसरे हफ्ते में तापमान 41 डिग्री को पार कर गया है। इससे पहले 2012 में मई के दूसरे हफ्ते में अधिक-से-अधिक तापमान 42.5 डिग्री सैल्सियस तक पहुंचा था। खास बात यह है कि कोरोना वायरस संकट के कारण लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद प्रदूषण का स्तर गिरने के बावजूद तापमान में लगातार विस्तार हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक हफ्ते तक ऐसी ही हालत बनी रहेगी।

फिलहाल गर्मी से राहत मिलनी आसान नहीं
मौसम विभाग चण्डीगढ़ में तैनात डायरैक्टर डा. सुरिंदर पाल शर्मा के अनुमान मुताबिक अगले हफ़्ते तापमान में ओर भी वृद्धि हो सकती है और अधिक-से-अधिक तापमान 45 डिग्री सैल्सियस को छू सकता है। इसके साथ ही निचला तापमान भी 28 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच जाएगा। हालांकि मई महीने के आखिरी दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना फिलहाल बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News