बारिश से तापमान में गिरावट,डाक्टरों की राय सतर्क रहें लोग

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 02:50 PM (IST)

जालंधरःपंजाब में कोरोना वायरस के कारण लगे कर्फ्यू के बीच कई जिलों में बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कहीं इलाकों में बूंदाबांदी अभी भी जारी है। इससे प्रदेश में कर्फ्यू की ड्यूटी दे रही पुलिस को लोगों को घरों में रखने में खासी मदद मिली है।

पिछले कई दिन से जहां 27 से 28 डिग्री सेल्सियस चल रहा था, वहीं आज तापमान 24 डिग्री तक आ गिरा। चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो लोगों को सतर्क रहने की जाती-जाती सर्दी के बीच अचानक बिगड़ा मौसम का मिजाज सेहत के लिए ठीक नहीं है।  अब जबकि हर तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण का डर है, वहीं अचानक बिगड़े मौसम का भी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।  

swetha