पैदल स्कूल जा रहे बच्चों पर चढ़ा टैम्पो, ऐसा खौफनाक मंजर कि कांप उठेगी रूह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 11:26 AM (IST)

अबोहर (नागपाल): कल सुबह अबोहर-मलोट राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-10 पर स्थित गांव बल्लूआना के निकट पैदल स्कूल जा रहे बच्चों पर एक टैम्पो चढ़ गया जिस कारण 6 बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलने के पर पुलिस उप कप्तान देहात अवतार सिंह सिविल अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना तथा आटो चालक पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए। 

जानकारी के अनुसार सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल की छात्रा निशा व रंजना ने बताया कि वे पैदल सड़क किनारे कच्चे रास्ते से स्कूल जा रहे थे। इस दौरान जब वे मलोट रोड पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक टैम्पो चालक ने उनको टक्कर मार दी जिस कारण वे गिर गए लेकिन चालक ने टैम्पो रोकने की बजाए आगे बढ़ा दिया जिस कारण टैम्पो बच्चों के ऊपर से गुजर गया।

इस हादसे में राज कुमार पुत्र संदीप कुमार (12), प्रियंका पुत्री संदीप कुमार (8), निशा पुत्री संदीप कुमार (6), रंजना पुत्री पराग (14), नीमबता पुत्री गुरेशपाल (11), खुशी पुत्री राज कुमार घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने बच्चों को उठाया और अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां राज कुमार व प्रियंका की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात फरीदकोट रैफर कर दिया गया। उक्त सभी बच्चे मालियां वाली ढाणी के निवासी हैं। टक्कर मारने के बाद टैम्पो चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak