Result में देरी के चलते बढ़ी CBSE 12वीं के विद्यार्थियों की Tension

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 10:53 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) द्वारा अभी तक बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। विभिन्न बोर्ड्स के रिजल्ट आ चुके हैं और कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया की भी शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सी.बी.एस.ई. के छात्र परेशान हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यू.जी.सी.) ने छात्रों के लिए रहत भरी खबर दी है। यू.जी.सी. ने सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों से अपील की है कि वे सी.बी.एस.ई. 12वीं के रिजल्ट के बाद ही अपने अंडर ग्रैजुएशन प्रोग्राम की आखिरी तारीख तय करें ताकि ऐसे विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए पर्याप्त समय मिल सके। दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार 10वीं और 12वीं के एग्जाम 2 बार आयोजित हुए। पहले टर्म का रिजल्ट आ चुका है, जबकि दूसरे टर्म का छात्रों को लंबे समय से इंतजार है।

CBSE ने UGC  से किया था आग्रह

याद रहे कि कुछ दिन पहले सी.बी.एस.ई. ने यू.जी.सी. से आग्रह किया था कि कुछ यूनिवर्सिटीज ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक सी.बी.एस.ई. का रिजल्ट नहीं आ पाया है। ऐसे में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को रिजल्ट के आने तक एडमिशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दें। इस लिए सभी विश्वविद्यालयों को यू.जी. कोर्सेज में एडमिशन शुरू करने को लेकर 12वीं के रिजल्ट का इंतजार करने का निर्देश दिए जाएं। यू.जी.सी. के इस पत्र के बाद अंडर ग्रैजुएट दाखिला में देरी होने की पूरी संभावना है।

Content Writer

Vatika