जालंधर में हाईवे पर भयानक हादसा, युवती की दर्दनाक मौ''त, कुछ समय बाद होनी थी शादी
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 01:26 PM (IST)

जालंधर (वरुण) : रविवार सुबह शहीद भगत सिंह कॉलोनी के बाहर लिंक रोड से हाईवे पर चढ़ते हुए एक्टिवा सवार युवती ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक का पिछला टायर युवती के सिर से निकल गया जिसके कारण मौके पर ही युवती की मौत हो गई। ट्रक चालक हादसा के बाद भागा नहीं बल्कि मदद के लिए उसने ट्रक रोका लेकिन युवती की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि लड़की की मंगनी हो चुकी थी और कुछ समय बाद उसकी शादी थी। मृतका की पहचान तमन्ना मल्होत्रा (25) पुत्री सुरिंदर मल्होत्रा निवासी शहीद भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई है। राहगीरों की मानें तो तमन्ना मोबाइल पर बात करते हुए एक्टिवा चला रही थी।
थाना एक के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि तमन्ना प्राइवेट जॉब करती थी। रविवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने घर से निजी काम के लिए एक्टिवा पर निकली थी। जैसे ही वह कॉलोनी के बाहर आकर हाईवे पर चढ़ने लगी थी कि पीछे से आए ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक का पिछला टायर तमन्ना के सिर से निकल गया जिसके कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था।
एस.एच.ओ. राकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस पार्टी मौके पर भेजी गई। पुलिस पार्टी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया जबकि मौके पर ही खड़े मिले ट्रक ड्राइव रिपु दमन निवासी गांव रखड़ी होशियारपुर को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मृतका के भाई नवीन के बयाने पर केस दर्ज करके ड्राइवर की गिरफ्तारी दिखा दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here