भयानक हादसा: बीच सड़क पलटा श्रद्धालुओं से भरा ट्रक, हालत गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 01:36 PM (IST)

पंजाब डेस्क: फाजिल्का में 50 के करीब श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार फाजिल्का के गांव अरनीवाला से सालासर धाम को जाते समय ट्रक का टायर फटने से ये हादसा हुआ है। इस भयानक हादसे में 13 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों को राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण अबोहर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टरों द्वारा घायलों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें रैफर कर दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि अरनीवाला के श्री हनुमान मंदिर में सेवादार जगदीश सचदेवा 7वें भंडारे हेतु राशन व सेवादारों को लेकर सालासर धाम जा रहे थे। जब यह ट्रक सुबह 2 बजे के करीब राजस्थान के पल्लू के निकट पहुंचा तो इसका टायर फट गया। इस दौरान ट्रक सड़क के बीच  पलट गया जिससे 13 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को अबोहर के सिविल अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही अबोहर की समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सेवादार घायलो के पास अबोहर अस्पताल पहुंच गए। घायलों की पहचान लवली, प्रदीप कौर, हरप्रीत सिंह, रमेश कुमार, अमनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, सुखदेव सिंह, दीपू सुखप्रीत, परमजीत कौर, कश्रमीर कौर, चिमन सिंह व छिंदर के रूप में हुई है। इनमें से 2 कुलदीप व कश्मीर की हालत काफी गंभीर है जिन्हें फरीदकोट में रैफर किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini