कार व PRTC बस के बीच जबरदस्त टक्कर, Student की दर्दनाक मौ\त

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 05:32 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय शहर से गुजरते बठिंडा-जीरकपुर नैशनल हाईवे पर गांव राजपुरा में आज एक कार और पी.आर.टी.सी. बस की टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार एक लड़के की मौत हो गई व लड़की गंभीर घायल हो गई।

इस घटना के बारे में सड़क सुरक्षा बल के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक हरविंदर पाल सिंह ने बताया कि उन्हें मौके से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय शहर से गुजरते बठिंडा-जीरकपुर नेशनल हाईवे पर गांव राजपुरा स्थित एक कॉलेज के एक छात्र और एक छात्रा आज जब एक स्विफ्ट कार से कॉलेज से बाहर आ रहे थे और जैसे ही उन्होंने अपनी स्विफ्ट कार को नेशनल हाईवे पर चढ़ाया तो भवानीगढ़ की तरफ से आ रही पी.आर.टी.सी. की बस से इनकी जोरदार टक्कर हो गई और इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में कार में सवार छात्र और छात्रा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में जब पुलिस चैक पोस्ट कालाझड़ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र शिवमणि पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम चन्नों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News