आखिरकार वही हुआ जिसका डर था, पड़ गई दरार.... भयानक बनें हालात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 05:58 PM (IST)

पातड़ां (सुखदीप सिंह मान): जिले में घग्गर नदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा से आने वाली घग्गर की सहायक नदी सागरापाड़ा ड्रेन का नाला आज हलका शुतराणा के गांव सागरा के पास टूट गया, जिस पर पिछले कई दिनों से खतरा मंडरा रहा था। प्रशासन इस ओर पूरी तरह से उदासीन था। मीडिया द्वारा कई बार मामले को उजागर करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया और आखिरकार आज यह नाला टूट गया। इस बीच, एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

यह दरार नाला शुतराणा विधानसभा क्षेत्र के गांव सागरा के पास घग्गर नदी में आकर मिल जाता है, लेकिन अब पंजाब की ओर से आधा दर्जन नदियों और नालों का पानी हरियाणा के भागल के पास घग्गर नदी में इकट्ठा होने के कारण पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से ढाई फीट ऊपर बह रहा है। बड़ा नाले में जलस्तर बढ़ने के कारण यह नाला भरकर टूटने की स्थिति में दिखाई दे रहा था। आज इसमें बड़ी दरार आ गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन मौके पर मौजूद और बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने अपनी सूझबूझ, कठिनाई और मेहनत से इसे भरकर (बंद करके) नुकसान को बचा लिया, लेकिन आसपास के खेतों में पानी भरने की खबरें आई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News