जालंधर में इस इलाके में आग का तांडव, मौके पर पहुंची 2 दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 02:05 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के वरियाणा कूड़ा डंप में भीषण आग लगने की खबर मिली है। आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि करीब 30-35 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही हैं। आग लगने की घटना कल रात हुई, लेकिन आग पर काबू पाने के प्रयास अभी भी जारी हैं।

waryana dump

दमकल कर्मियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए और अधिक वाहनों की जरूरत पड़ेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कूड़े के ढेर के पास एक फैक्ट्री है, जिसमें सबसे पहले आग लगी। इसके बाद आग डंप तक पहुंच गई और कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया।

waryana dump

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन आज इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। आग तेजी से फैल रही है। पुलिस द्वारा भी घटना की जांच की जा रही है। एक-एक करके 30 से 35 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। भीषण आग को देखते हुए प्रशासन ने नकोदर, आदमपुर व अन्य आसपास के कस्बों से भी दमकल गाड़ियां बुलाई हैं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News