खेतों में लगी भयानक आग, 6 एकड़ नाड़ जलकर राख
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:16 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय शहर में आज दोपहर खेतों में अचानक आग लगने से दो किसानों के 5 से 6 एकड़ नाड़ जलकर राख हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान हरविन्द्र सिंह ने बताया कि आज दोपहर कपिल कालोनी के पीछे रामपुरा रोड पर स्थित पड़ोसी किसान के खेत में तूड़ी बनाने वाले योग्य नाड़ में अचानक आग लग गई और हवा के कारण आग पूरी तरह फैल गई।
इसके चलते कुछ ही देर में आग बलियाल रोड स्थित उनके अपने खेत तक फैल गई। आग लगने की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई तथा किसान हरविंदर सिंह ने स्वयं ही अपने ट्रैक्टर की सहायता से खेत जोतकर आग को फैलने से रोका।
इस बीच, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। किसान हरविंदर सिंह ने बताया कि इस आग की घटना में दोनों किसानों की 5 से 6 एकड़ नाड़ जलकर राख हो गई, जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस घटना में हुए नुकसान के लिए अधिकतम मुआवजा प्रदान करे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here