किताब की दुकान में लगी भयानक आग, लाखों रुपयों का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 06:08 PM (IST)

कपूरथला- कपूरथला के श्री सत्यनारायण मंदिर बाजार में स्थित राजेश बुक स्टोर में देर रात अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई है। किताब दुकान के मालिक राजेश कुमार के मुताबिक इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
PunjabKesari    
फायर ब्रिगेड टीम के प्रभारी गुरप्रीत सिंह और सुरिंदर कुमार के मुताबिक दोपहर करीब 2.55 बजे उन्हें सूचना मिली कि राजेश बुक स्टोर में आग लग गई है। वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।

PunjabKesari

वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। वहीं इस घटना में आसपास की दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं हैं। किताब दुकान के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि रात करीब 2:45 बजे एक पड़ोसी ने उन्हें फोन पर बताया कि उनकी दुकान में आग लग गयी है। फिर उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और वे खुद मौके पर पहुंच गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News