किराना दुकान में लगी भयानक आग, दमकल कर्मियों ने ऐसे बचाई मालिक की जान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 06:03 PM (IST)

फरीदकोट (दोसांझ) : फरीदकोट के लाइन बाजार में आज तड़के करीब 4 बजे एक किराना दुकान में भयानक आग लग गई। फोन पर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दौरान दुकान के ऊपर मकान में रह रहे दुकान मालिक को दमकलकर्मियों ने बाहर से सीढ़ी लगाकर उन्हें बाहर निकाला क्योंकि ऊपर से नीचे आने का रास्ता दुकान के अंदर से था। इस घटना में दुकानदार को 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। बाकी नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

दमकलकर्मियों ने कहा कि उन्हें सुबह 4 बजे के आसपास सूचना दी गई। हम घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद हमें आग पर काबू पाने में लगभग 2 घंटे लग गए। इस दौरान दुकान के ऊपर फंसे दुकान मालिक को सकुशल नीचे उतार लिया गया। इस मौके पर दुकान मालिक ने बताया कि आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी जिसमें दुकान के अंदर का सारा सामान जल गया और 15 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। दुकानदार ने सरकार से मुआवजे के रूप में मदद मांगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini