शादी समारोह से लौट रहे दोस्तों के साथ रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, यूं खींच ले गई मौ'त

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 05:26 PM (IST)

भवानीगढ़ : बीती रात जीरकपुर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव चन्नो के पास टायर फटने से एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। हादसे के दौरान कार में सवार दो दोस्तों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों दोस्त भवानीगढ़ के पास के गांव भट्टीवाल खुर्द के रहने वाले थे और एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

road accident

घटना की जानकारी देते हुए कालाझाड़ पुलिस चौकी के प्रभारी ए.एस.आई. गुरदेव सिंह ने बताया कि हादसा रात करीब 11:30 बजे हाईवे पर नायरा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जिसमें दो युवक संजमप्रीत सिंह (24) और उसके दोस्त गुरप्रीत सिंह दोनों निवासी भट्टीवाल खुर्द, पटियाला एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद स्विफ्ट कार में अपने गांव लौट रहे थे।

road accident

इसी दौरान जब वे गांव चन्नो के पास पहुंचे तो अचानक टायर फटने से उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर खेतों में जा गिरी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल संजमप्रीत सिंह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि गुरप्रीत सिंह का इलाज पटियाला अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News