नकाबपोश लुटेरों का आतंक, 2 डेरों में हाथ किया साफ

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 03:16 PM (IST)

तपा मंडी (शाम, गर्ग) : नकाबपोश लुटेरों ने 23-24 की रात नकाबपोश लुटेरों ने 2 धार्मिक डेरों को निशाना बनाकर हजारों रुपए की नकदी लूट ली और एक को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल करके सोने-चांदी के गहे, 2 मोबाइल लेकर फरार होने की घटना सामने आई है।  इस घटना को लेकर इलाके में कोहराम मच गया है। इस संबंधी गांव मेहता खेत में स्थित डेरा शीतल दास (दराही ढाब) के महंत अर्जन दास ने कहा कि वह कई वर्षों से डेरा में सेवा कर रहे हैं, रात करीब 11 बजे तीन नकाबपोश लुटेरे अंदर दाखिल हुए। नकाबपोशों ने दरवाजा खोल दिया और सोए हुए महंत से कहा कि वे पुलिस वाले हैं। उन्हें जानकारी मिली है कि आप नशा बेचते हो, तलाशी लेनी है तो डेरे के महंत ने कहा कि ले लो।  उन्होंने कमरे में अलमारियों के ताले तोड़ दिए। तलाशी लेते दौरान उन्होंने 20 हजार रुपए की नकदी लेकर डेरे के महंत और सेवादार को अंदर कमरे में बंद करके बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। 


 
महंत और सेवादार सुबह तक कमरे में बंद रहे, सुबह खिड़की से लगे सेवादार ने आवाजें लगाई तब खेत में रहने वाले किसान परिवार के हरजिंदर सिंह और उनके बेटे दलजीत सिंह ने बाहर से कुंडी खोली। फिर महंत अर्जन दास और सेवादार ने पूरी कहानी बताई। इस बीच घटना की जानकारी तपा पुलिस व गांव वालों को दी गई तो डी.एस.पी.तपा रविंदर सिंह रंधावा व थाना प्रमुख जगजीत सिंह घुमाण के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह गांव धोला टिब्बा के संचालक शंभु दास जो तपा स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में दाखिल हैं, ने बताया कि वह लगभग 2 दशक से शिविर में सेवा कर रहे हैं। रात 12 बजे के करीब  चार नकाबपोश लुटेरों ने डेरे में दाखिल होकर  सोते समय उसके सिर पर लाठियों से हमला कर दिया और उसे बेहोश कर दिया। नकाबपोशों ने गहनें और 10,000 रुपए की नकद लूट ले गए। सुबह 5 बजे जब उसे होश आया तो उसने कमेटी सदस्य अवतार सिंह को घटना की जानकारी अपने मोबाइल फोन पर दी। इस बीच डेरे पहुंचे कमेटी के सदस्यों ने बेसुध हुए बाबे को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। लुटेरों ने बाबे के कमरे का सारा सामान लूट लिया और कमरे को बाहर से बंद कर दिया। बाबा के अनुसार लुटेरों की गिनती 4 थी। तीन लुटेरे उसके कमरे में घुसे और एक बाहर खड़ा रहा। लुटेरे डी.वी.आर. भी साथ ले गए। घटना की जानकारी लगते ही डी.एस.पी. तपा रविंदर सिंह रंधावा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाला जा रहा है।  जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her

News Editor

Urmila