बाइक सवार लुटेरों का आतंक, सरेआम दिया इस वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 04:26 PM (IST)

लुधियाना (राज): बाइक सवार तीन लुटेरों ने दो लोगों को लूट लिया। तेजधार हथियार दिखाकर लुटेरे तीन मोबाइल, कैश, सोने की अंगुठी और दस्तावेज ले गए। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस ने हरिबंस कुमार की शिकायत पर अज्ञात युवकों पर लूट का केस दर्ज किया है।
पुलिस शिकायत में हरिबंस कुमार ने बताया है कि वह अपने जवाई गौरव सिंह के साथ किसी काम से ताजपुर रोड़ की तरफ जा रहे थे। रास्ते में उन्हें बाइक सवार तीन युवकों ने घेर लिया। आरोपियों के पास तेजधार हथियार थे। इसके बाद हथियार दिखाकर लुटेरों ने उसके जवाई से तीन मोबाइल, पांच हजार कैश, साने की अंगुठी और पर्स लूट लिया, जिसमें उसके दस्तावेज थे। इसके बाद आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए।
ऐसे ही दूसरे केस में थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस ने चोरियां करने वाले दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपी परमाचंद यादव और हरदीप सिंह उर्फ टिंकू है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी चोरियां करने के आदि है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here