आवारा कुत्तों का आतंक, बेरहमी से नोच डाले 2 बच्चे
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 12:02 PM (IST)
ममदोट : कस्बा ममदोट व आसपास के गांवों में आवारा कुत्तों के काटने से बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों में डर का माहौल है। ममदोट ब्लॉक के अंतर्गत तूर गांव में आवारा कुत्तों ने अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों को बुरी तरह से घायल कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव निवासी टोना सिंह ब्लॉक अध्यक्ष आम आदमी पार्टी लक्खो के बेहराम, सुरजीत सिंह, देवा सिंह, भूपिंदर सिंह, किक्कर सिंह, रवि सिंह और बलदेव सिंह ने बताया कि आवारा कुत्ते लगातार गांव के बच्चों पर हमला कर रहे हैं।
इससे गांव व आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों का इन आवारा कुत्तों के डर से घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन आवारा कुत्तों ने जैस्मीन नामक गांव की एक लड़की पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसके पैर को बुरी तरह काट लिया और उसके पैर का मांस नोच लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बच्ची को बचाया।
इसी तरह गांव के स्वराज नामक एक लड़के पर कुत्तों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके अलावा ममदोट में इन आवारा कुत्तों के कारण लोग भी डरे हुए हैं। इस संबंध में मनजीत बावा ने बताया कि माई भोली चौक के पास कुत्तों के झुंड बैठे रहते हैं, जो यहां से गुजरने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाते हैं। इस संबंध में लोगों ने बताया कि आवारा कुत्ते जहां लोगों को अपना निशाना बनाते हैं, वहीं सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान में भी बाधा बनते हैं, क्योंकि ये जगह-जगह सड़कों पर गंदगी फैलाते हैं। इस संबंध में लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा कुत्तों के उत्पात से लोगों को निजात दिलाई जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here