पाकिस्तानी ISI से जुड़े आतंकवादी गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 11:38 AM (IST)

पंजाब डेस्क : एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से पाकिस्तान-ISI समर्थित गुर्गों द्वारा चलाए जा रहे अत्याधुनिक हथियारों और ड्रग मनी के एक बड़े सीमा पार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।

इस कार्रवाई में 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त किए गए हथियारों में एक AK सैगा 308 असॉल्ट राइफल और दो मैगज़ीन, दो ग्लॉक 9mm पिस्तौल और चार मैगजीन, AK राइफल के 90 जिंदा कारतूस, 10 जिंदा कारतूस (9mm), 7.50 लाख रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ, एक कार और 3 मोबाइल फोन शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, निवासी गांव रंगगढ़, गोरा सिंह निवासी ग्राम रंगगढ़, शेनशान उर्फ शालू, निवासी रसूलपुर कल्लर अमृतसर, सन्नी सिंह उर्फ गन्ना निवासी रसूलपुर कल्लर अमृतसर, जसप्रीत सिंह उर्फ मोटू निवासी मुगल मंगरी जिला रूपनगर के रूप में हुई है। 

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों के पाकिस्तान स्थित ISI गुर्गों से सीधे संबंध थे। जब्त की गई खेप गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के एक ज्ञात सहयोगी नव पंडोरी को पहुंचाई जानी थी, जो एक बड़े आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ का संकेत देता है। पंजाब पुलिस राज्य भर में आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने, संगठित अपराध को खत्म करने तथा शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

dgp punjab

punjab police

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News