आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का चैनल यू-ट्यूब पर पूरी तरह ब्लॉक

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 09:13 AM (IST)

जालंधर (विशेष): अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए पंजाब के युवाओं को भड़काने का काम कर रहे सिख फॉर जस्टिस के सरप्रस्त आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के चैनल को दूरसंचार मंत्रालय ने पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है। इस चैनल पर पहले ही पाबंदी लगा दी गई थी लेकिन इसके बावजूद इस चैनल के वीडियो भारत में उन लोगों को नजर आ रहे थे जिन लोगों ने यह चैनल सबस्क्राइब कर रखा था। लेकिन शनिवार शाम से पूरी तरह ब्लॉक हो गया। अब भारत में भड़काऊ वीडियो नहीं देखे जा सकेंगे।


यू-ट्यूब पर वीडियो देख गुमराह हुए युवा
दरअसल 15 अगस्त से पहले पन्नू ने चैनल पर वीडियो जारी कर पंजाब के युवाओं को भड़काते हुए जिला मुख्यालयों पर खालिस्तानी झंडा लहराने का लालच दिया था। इसके बदले में &000 डालर तक की पेशकश की थी। पन्नू ने वीडियो के जरिए लाल किले पर झंडा फहराने वाले को सवा लाख डालर का झांसा दिया था। वीडियो देखने के बाद गुमराह युवाओं ने मोगा सहित कुछ स्थानों पर झंडा लहराने की घटनाएं कीं। इसके बाद सुरक्षा एजैंसियां चौकस हो गईं और जांच में सामने आया कि भारत में पन्नू का यू-ट्यूब चैनल उन लोगों को नजर आ रहा था जिन्होंने सबस्क्राइब कर रखा था। यह सूचना टैलीकॉम मिनिस्टरी तक गई और पन्नू के चैनल को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। पन्नू इसी चैनल के जरिए पंजाब में भड़काने की कोशिश कर रहा था। पंजाब के किसानों को सिख फॉर जस्टिस के जरिए &500 रुपए का लालच देकर उन्हें पहले से बंद ट्रेनें रोकने के लिए उकसाया गया था। यह सूचना भी केंद्र तक पहुंची और उसका असर पन्नू के चैनल को ब्लॉक करने के रूप में सामने आया है।

Vatika