लगातार दूसरे दिन आतंकी पन्नू ने दी CM मान को धमकी, ईमेल भेज कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 12:07 PM (IST)

पटियाला (परमीत): खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू ने आज लगातार दूसरे दिन पटियाला में ई-मेल भेजकर मुख्यमंत्री भगवंत मान को 'सियासी मौत' देने की धमकी दी। पन्नू ने कहा कि बुलेट प्रूफिंग से शारीरिक नुकसान से बचा जा सकती है पर सियासी मौत से नहीं।

पन्नू ने ई-मेल में लिखा कि MP अमृतपाल सिंह के खिलाफ NSA मामला दर्ज करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री को 'सियासी मौत' का सामना करना पड़ेगा। 'आप' और पुलिस अधिकारियों के परिवारों को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत मनी लॉड्रिंग के लिए जवाबदेही का सामना करना पड़ेगा। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है, "बुलेटप्रूफिंग शारीरिक नुकसान से तो बचा सकती है, लेकिन राजनीतिक पतन से नहीं।"

पन्नू ने कहा कि SFJ भगवंत मान की सियासी मौत की साजिश रच रहा है।  SFJ भगवंत मान को पंजाब में सामाजिक अभियान "खालसा वहीर" आयोजित करने के लिए सांसद अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज करने,  पीलीभीत में तीन सिख युवकों की मौत के नतीजे के रुप में एक चरणबद्ध मुठभेड़ का आदेश देने और खालिस्तान रैफरेंडम के वकीलों के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। गुरपतवंत पन्नू ने ऐलान किया कि SFJ ने पंजाब के युवओं को आजादी की मांग के लिए संगठित किया है। यह जनमत संग्रह बम की तरह फटेगा और पंजाब पर भारत के नियंत्रण को चुनौती देगा। 

पन्नू ने चेतावनी दी कि SFJ AAP नेताओं और उनके परिवारों को जवाबदेह ठहराएगा। खालिस्तान समर्थक सिखों को निशाना बनाने वाले पंजाब पुलिस अधिकारियों को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा। SFJ के कहा कि खालिस्तान की लड़ाई किसी भी विरोधी के खिलाफ जीत प्राप्त करेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News