पंजाब में होने वाले थे बड़े धमाके! IEDs और RDX के साथ आतंकी का साथी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 05:47 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब पुलिस ने एक बार फिर राज्य को दहलाने की साजिश को नाकाम किया है। स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल अमृतसर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आतंकवादी नेटवर्क के सदस्य मनप्रीत सिंह उर्फ ​​टिड्डी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से एक आधुनिक .30 बोर की पिस्तौल और कारतूस बरामद किए।  

डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि, खुलासे के आधार पर, कोटला तरखाना गांव के इलाके से लगभग 2.5 किलोग्राम वजन के 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IEDs) भी बरामद किए गए, जिनमें उच्च श्रेणी का RDX और विस्फोट के लिए एक टाइमर था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी आर्मेनिया, ब्रिटेन और जर्मनी में स्थित अपने आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहा है, जिन्हें एक आतंकवादी संगठन के पाकिस्तान स्थित सरगना से निर्देश मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे और पीछे के लिंक की पहचान करने और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने तथा पंजाब में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini