जालंधर में विस्फोट के पीछे आतंकियों का हाथ होने के आसार कम: बिट्टा

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 12:16 AM (IST)

जालंधर (धवन): आतंकवाद विरोधी फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक मनिन्द्रजीत सिंह बिट्टा ने कहा है कि जालंधर में हुए बम विस्फोट के पीछे आतंकियों का हाथ होने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं क्योंकि राज्य की जनता आतंकवाद के खिलाफ है। आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वास्तव में अब राज्य में अमन व शांति कैप्टन सरकार के हाथों में पूरी तरह से सुरक्षित है।

जनता भी आतंकियों के साथ नहीं है। बिट्टा ने कहा कि उन्हें लगता है कि जालंधर में हुए बम विस्फोट के पीछे शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है परन्तु इसका सही पता तो पुलिस व अन्य जांच एजैंसियों की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही चलेगा। उन्होंने कहा कि चाहे विदेशों में खालिस्तानी तत्व बैठे शरारतें कर रहे हैं परन्तु जब तक राज्य की जनता उनके खिलाफ है तब तक आतंकवाद पंजाब में दोबारा पैर पसार नहीं सकेगा।

बिट्टा ने कहा कि आतंकवाद विरोधी फ्रंट का अभियान आतंकियों के खिलाफ चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान व उसकी एजैंसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वह देश की किसी भी हिस्से में गड़बड़ करवा सकती है। सुरक्षा एजैंसियों को सतर्क रहने की जरूरत है। 

Des raj